ग्वालियर शहर में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश

0

ग्वालियर। पिछले तीन दिनों से ग्वालियर सहित अंचल में खण्ड वर्षा का दौर जारी है। चुनिंदा स्थानों पर बारिश हो रही है, जबकि अधिकांश स्थानों पर सूखा पड़ा हुआ है। इसी क्रम में रविवार को शहर में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान भी खण्ड वर्षा का क्रम जारी रहेगा, जबकि मंगलवार से मानसून गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है।रविवार को बादलों का घनत्व कम होने की वजह से अधिकांश समय धूप खिली रही। दोपहर डेढ़ बजे के आसपास जब बादलों का घनत्व बढ़ा तो लश्कर सहित शहर के चुनिंदा क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। इसी क्रम में मध्यान्ह तीन बजे के आसपास मुरार क्षेत्र में तेज बारिश हुई। शाम को छह बजे के आसपास एक बार फिर शहर में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली। चूंकि आसमान में काफी घने बादल छाए हुए हैं। इसलिए देर रात में भी बारिश की उम्मीद की जा रही है। थाटीपुर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र में आज 5.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की अपेक्षा रविवार को अधिकतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस आंशिक वृद्धि के साथ 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 82 और शाम को 79 प्रतिशत दर्ज की गई।

Leave a Reply