शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी कांग्रेस

विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे सभी कांग्रेसी
मध्य प्रदेश में कांग्रेस शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। यह निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया। कमलनाथ ने विधायकों से कहा, उपचुनाव में जीत के बाद राजभवन में शपथ लेने के बाद ही अगली बैठक होगी।

उन्होंने विधायकों से सरकार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने को कहा। बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद नहीं थे। कांग्रेस विधायक केपी सिंह को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आवास पर देखा गया। सिंह ने कहा, जब कमलनाथ सीएम थे तब भी सभी विधायक बैठक में नहीं पहुंचते थे।