गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, तीन बच्चे नदी में डूबे

0

मंदसौर। मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम बोलिया में अनंत चतुर्दशी पर शुक्रवार सुबह हुए हादसे में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए तीन बच्चों में से एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बच्चे कंठाली नदी में डूबने लगे थे। इसके बाद ग्रामीणों ने दो बच्चों को तो बचा लिया, पर एक की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। बाद में शुभम सोलंकी नामक बालक का शव बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए गरोठ अस्पताल लाया गया। गरोठ पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की सीमा से सटे ग्राम बोलिया में शुक्रवार को विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ। गणेशजी की मूर्ति विसर्जन करने के लिए तीन बच्चे शुभम सोलंकी, रोहित और लकी परिवार के लोगों के साथ गांव के किनारे बह रही कंठाली नदी पर गए थे। प्रतिमा लेकर सभी लोग नदी में विसर्जन कर रहे थे। इसी दौरान नदी में बने एक गहरे गड्ढे में तीनों बच्चे डूब गए। दुर्घटना में शुभम गहरे पानी में चला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने रोहित और लकी को बाहर निकाल लिया, वहीं शुभम को ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई।ग्रामीणों ने रोहित और लकी नामक दो बच्चों को काफी मशक्कत के बाद बचा लिया। अनंत चतुर्दशी के दिन हुए हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटे का माहौल है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गरोठ अस्पताल भेजा है। गरोठ पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply