कमलनाथ ने किसानों को लेकर जताई चिंता

0

भोपाल। अच्छी उपज होने के बावजूद मध्य प्रदेश के किसानों की परेशानियां खत्म नहीं हो रही है। यहां की मंडियों में लहसुन का भाव लागत मूल्य से काफी कम मिल रहा है। किसान अपनी लहसुन की फसल का दाम सही नहीं मिलने से निराश है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने लहसुन उत्पादक किसानों को लेकर चिंता जताई और प्रदेश सरकार से उन्हें राहत प्रदान करने की मांग की है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर लहसुन उत्पादक किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलने पर सरकार द्वारा राहत प्रदान करने की मांग की है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में यह है किसानों की स्थिति और किसानों की आय दोगुनी करने के दावे का सच। किसान को उसकी उपज का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है और वो निरंतर कर्ज के दलदल में फँसता जा रहा है। लहसुन एक रुपये से भी कम में बिक रहा है, घाटे के कारण किसान इसे कभी आग के हवाले कर रहे है और कभी नदी में बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी तो नहीं हुई लेकिन उत्पादन लागत जरूर दोगुनी हो गयी है, खेती घाटे का धंधा बनती जा रही है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि तत्काल आवश्यक निर्णय लेकर किसानों को राहत प्रदान की जाये।

Leave a Reply