कांग्रेस की ममता को हराकर भाजपा की रीना होंगी इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष

0

शुक्रवार को चुने जायेंगे जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

रीना मालवीय होंगी भारतीय जनता पार्टी इंदौर की नई जिला पंचायत अध्यक्ष । उन्होंने कांग्रेस की ममता चौबीसिया को पटखनी दी है । इंदौर, सांवेर, देपालपुर और महू चारों जनपद में कब्जा करने के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है। 29 जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन में पहले से ही भाजपा का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। भाजपा शुरुआत से ही इसमें काफी मजबूत रही । जिला पंचायत के 17 वार्डों में से 12 वार्डों में भाजपा समर्थित सदस्य हैं। इस बार यह सीट एससी महिला के लिए आरक्षित है। 17 वार्डों में से 2 एससी महिला के हैं और दोनों पर ही भाजपा समर्थित सदस्य हैं। ऐसे में इस बार तय है की जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा की ही होगी । और इनमें श्यामूबाई परमार और रीना मालवीय की संभावना जताई जा रही है। भाजपा को सबसे ज्यादा मेहनत इंदौर जनपद में करना पड़ी, लेकिन आखिरकार अध्यक्ष उसी का चुना गया। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार जीते है । सांवेर, देपालपुर और महू में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर भाजपा समर्थितों का ही कब्ज़ा है । दूसरी ओर कांग्रेस के पास 17 में से 5 वार्ड ही हिस्से में आए है। जिसमे वार्ड 11 (अजा मुक्त) पर कांग्रेस समर्थित ममता चौबिसिया है। लेकिन कांग्रेस के पास बहुमत न होने के कारन संभव हो सकता है की इस बार कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपना प्रत्याशी खड़ा ही न करे। और यदि ऐसा हुआ तो ऐसे में भाजपा की ही अध्यक्ष निर्विरोध चुनी जाएगी। उपाध्यक्ष पद के लिए फिलहाल दोनों पार्टियों में मंथन चल रहा है। गौरतलब है की शुक्रवार को जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने जायेंगे।

Leave a Reply