अधीर रंजन के बिगड़े बोल द्रोपदी मुर्मू को कहा राष्ट्रपत्नी

0

बीजेपी ने कहा जानबूझकर बोला

भारत की राजनीती में आये दिन कोई न कोई विवाद बना रहता है। अब कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया है। उनके इस बयान के बाद गुरुवार को महिला भाजपा सांसदों ने इसे लेकर सदन में हंगामा किया। उन्होंने सोनिया माफी मांगें का पोस्टर हाथों में लेकर नारेबाजी की। स्मृति ईरानी ने इस विषय पर कहा कि सोनिया गांधी को माफी मांगनी होगी। बयान को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हुए हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी । कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच हल्की कहा-सुनी हो गई। और सांसद रमा देवी जब अधीर रंजन के बयान के बारे में बात करने पहुंची तो इसपर सोनिया ने कहा की अधीर रंजन ने माफी मांग ली है। उन्होंने सवाल किया- इस मामले में मेरा नाम क्यों लिया गया? जिसके जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा- मैडम में आपकी मदद कर सकती हूं, जिसपर सोनिया ने स्मृति से कहा- डोंट टॉक टू मी।इन सबके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोनिया पर भाजपा की महिला सांसदों को धमकने का आरोप लगाया है।

अपने बयान पर अधीर रंजन ने माफी मांगने से साफ इनकार करते हुए और सफाई देते हुए कहा की “गलती से मैंने मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया, अब आप मुझे फांसी पर चढ़ाना चाहते हैं तो चढ़ा दीजिए,”सत्ताधारी दल तिल का ताड़ बनाने की कोशिश कर रहा है। इन सभी बातों को लेकर स्मृति ने सदन में कहा की कांग्रेस गरीब और आदिवासियों की विरोधी पार्टी है। कांग्रेस अपनी गलती पर माफी मांगनी चाहिए लेकिन उसकी जगह सीनाजोरी कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कांग्रेस की तरफ से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने हर भारतीय नागरिक का अपमान किया है। जिसपर मीडिया को जवाब देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि अधीर पहले ही अपनी गलती मान चुके हैं। दरअसल बुधवार को जब मीडिया ने अधीर रंजन से पूछा था कि आप राष्ट्रपति भवन जा रहे थे, जाने नहीं दिया गया। जिसपर जवाब देते हुए अधीर रंजन ने कहा की आज भी जाने की कोशिश करेंगे। हिंदुस्तान की “राष्ट्रपत्नी’ सबके लिए हैं। हमारे लिए क्यों नहीं।

Leave a Reply