कोरोना की रफ़्तार : भोपाल में मिले 182 नए केस, 1000 केस सिर्फ 5 दिन में आये

0
  • 55 दिन में यानी 16 मई को संख्या बढ़कर 1019 हुई थी
  • इससे पहले एक हजार मरीजों में 38 की मौत हुई थी

राजधानी में शुक्रवार को 182 नए कोरोना संक्रमित मिले। पांच मरीजों की मौत हो गई। इससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के पार (12157) हो गया। महज पांच दिन में 1068 केस बढ़ गए। 30 अगस्त को संख्या 11089 थी।

शहर में 22 मार्च को पहला पॉजिटिव मिला था। इसके बाद 55 दिन में यानी 16 मई को संख्या बढ़कर 1019 हुई थी। पहले एक हजार मरीजों में 38 की मौत हुई थी। जबकि अंतिम एक हजार मरीजों में 19 की मौत हुई है। नए संक्रमितों में 23 मरीज अकेले कोलार के हैं।

Leave a Reply