असली एएसआई की कार पकड़े गए फर्जी एएसआई के पास कैसे पहुंची ?

0

क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को बैरसिया रोड से कार में सवार सुरेंद्र धूरिया नामक युवक को गिरफ्तार किया था।

गिरफतार किया गया युवक एएसआई की वर्दी पहने हुआ था। जांच में पता चला कि जिस कार से वह घूम रहा था,वह शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई गणेशलाल की है। आरोपित को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लिया है।

एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ ने बताया कि सुरेंद्र कारगिल सुरक्षा एजेंसी में युवकों को काम दिलाता था। उसकी दोस्ती शाहजहांनाबाद थाने के एएसआई गणेशलाल से है। इस वजह से गणेशलाल उसे मांगने पर कार की चाबी थमा देते थे। उधर वर्दी का रुतबा देखते हुए सुरेंद्र ने एएसआई की वर्दी पहनकर लोगों को ठगने की साजिश रची थी।

उसे लगता था कि पुलिसवाला समझकर लोग उससे बलपूर्वक रुपये वापस मांगने में कतराएंगे। वह खुद को शाहजहांनाबाद में पदस्थ होना बताता था। मूलतः आरोन,गुना के रहने वाला सुरेंद्र के पास से दो बाइक भी बरामद हुई हैं। पूछताछ में उसने एक बाइक अपने साले की होना बताय है,जबकि दूसरी बाइक के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया है। पुलिस को बाइक चोरी की होने का संदेह है।

Leave a Reply