मध्यप्रदेश में शनिवार को बाजार बंद नहीं रहेगा, रात के कर्फ्यू में ढील

0

मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने कोरोनावायरस के कंट्रोल के लिए की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में परिवर्तन किया है। सरकार ने आज ग्वालियर और धार जिले की समीक्षा की। 

रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आज से पहले तक शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता था परंतु आज के बाद शनिवार को बाजार बंद नहीं करवाया जाएगा। रात का कर्फ्यू जो रात 8:00 बजे से लागू था, उसे 10:00 बजे से कर दिया गया है। बाजार में कुछ दुकानें (होटल/रेस्टोरेंट आदि) रात में 10:00 बजे तक खोली जा सकती हैं। रात में 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

Leave a Reply