नकुल नाथ ने कहा- उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व मैं करूंगा

0

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने साफ किया कि वे आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व करेंगे

  • नकुल नाथ का बयान ऐसे समय में आया, जब कांग्रेस अपने ही विधायकों को टूटने से बचाने की जद्दोजहद में लगी है
  • बयान देते समय नकुल नाथ ये बात भूल गए कि जिन विधायकों का नाम वे अपने साथ काम करने के लिए ले रहे हैं, वे उनसे काफी वरिष्ठ हैं

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने साफ किया कि वे आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे युवा विधायक जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, सचिन यादव, ओमकार मरकाम और हनी बघेल अपने-अपने क्षेत्रों में मेरे साथ काम करेंगे। नकुल नाथ के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि, बयान देते समय नकुल ये बात भूल गए कि जिन विधायकों का नाम वे अपने साथ काम करने के लिए ले रहे हैं, वे उनसे काफी वरिष्ठ हैं।

नकुल का बयान ऐसे समय में आया है, जब कांग्रेस अपने ही विधायकों को टूटने से बचाने की जद्दोजहद में लगी है। वीडियो में नकुल ने भाजपा पर कई आरोप लगाए। कहा- पिछले मंत्रिमंडल में हमारे जो युवा मंत्री थे, जैसे जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, हरि बघेल, सचिन यादव, ओमकार मरकाम, ये सब अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व मेरे साथ करेंगे।

जयवर्धन बोले- हम सब लोग उनके साथ खड़े हैं
इस संबंध में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का कहना है कि नकुल नाथजी हमारे मध्य प्रदेश से इकलौते सांसद हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में इतनी विपरीत परिस्थतियों में वे जीतकर आए हैं। इससे उन्होंने अपनी क्षमता साबित की है। हम सब लोग कांग्रेस के युवा उनके साथ खड़े हैं। उनके पीछे खड़े हैं।

जयवर्धन के जन्मदिन पर भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाए गए थे
इससे पहले भोपाल में जुलाई के पहले सप्ताह में दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के जन्मदिन पर भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाए गए थे। यह पोस्टर यूथ कांग्रेस द्वारा लगाए गए थे। इस पर लिखा था- ‘मध्य प्रदेश के ‘भावी मुख्यमंत्री’ जयवर्धन सिंह को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, प्रदेश की शक्ति, कांग्रेस की शक्ति, युवा शक्ति।

Leave a Reply