कोरोना महामारी के समय सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों एवं कोरोना योद्वाओं को मिल रही है लाठियां – अरूण यादव

भोपाल। म.प्र. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अरूण यादव ने आज मंगलवार को भोपाल में अपनी मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों से मिलकर उनकी पीड़ा को साझा किया।इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए अरूण यादव ने कहा कि यह स्वास्थ्यकर्मी विगत 12 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं। सरकार इनकी बातें सुनने के बजाय लाठी मार रही है। यह वही कर्मचारी है जिन्होनें महामारी के दौरान अपनी जान पर खेलकर मरीजों की सेवा की और उनके जीवन को बचाया।

अरुण यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने विगत 2013 के चुनाव में एवं 2018 में भी घोषणा पत्र में इनकी मांगों को पूरा करने का जिक्र किया गया था किन्तु सरकार ने अपना वादा नहीं पूरा किया। इनकी मांगे जस की तस है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है वहॉ पर सीएचओ स्वाथ्यकर्मियों को नियमित किया जा चुका है। इसके साथ ही उड़ीसा में भी सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों की बात मानी है। मप्र में हम इन्हें आश्वस्त करते हैं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम इनकी मांगों को प्राथमिकता से पूर्ण करेंगें एवं नियमितीकरण करेंगें। अरुण यादव ने कहा कि हमने विधानसभा के पटल पर भी स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों को रखा गया था। इस अवसर पर म.प्र. सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा, राजकुमार पटेल, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रवि सक्सेना, अब्बास हफीज मीडिया उपाध्यक्ष, संगीता शर्मा मीडिया उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी, प्रवक्ता अवनीश बुन्देला मुख्य रूप से उपस्थित थे।