इंदौर में जीतू पटवारी के विरोध में बैकफुट पर बीजेपी

कांग्रेस ने बीजेपी महिला मोर्चा पर भगवान श्री राम के पोस्टर को पैर से रौंदने का लगाया आरोप; अजाक थाने में दिया आवेदन

इंदौर – इंदौर में कल जीतू पटवारी का विरोध करने बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता और पदाधिकरी राऊ स्थित पटवारी के घर पहुंची थी। यहां पर महिला कार्यकर्ताओं ने पटवारी के पोस्टर फाड़ने के बाद पैरों से रौंदा था। पोस्टर पर पटवारी के साथ ही भगवान श्री राम के फोटो भी लगे हुए थे। बीजेपी महिला मोर्चा के पांव से पोस्टर रौंदते वीडियो वायरल हुए थे। जिसे लेकर कांग्रेस महिला मोर्चा ने शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया ने बताया कि महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिला मिमरोट व अन्य कार्यकर्ता ने आज इस मामले में अजाक थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। भगवान राम के भक्त हनुमान के दलितों के भी आराध्य है और इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। भगवान के इस अपमान को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिला मिमरोट ने अजाक थाने में भाजपा महिला मोर्चा की कंचन गिदवानी, अनिता व्यास, भारती पाटीदार एवं अन्य सहयोगियों के खिलाफ नामजद आवेदन दिया है। मिमरोट ने शिकायती आवेदन में लिखा है कि इन महिलाओं द्वारा आदर्श अचार संहिता के चलते बिना अनुमति प्रदर्शन कर असंसदीय भाषा का उपयोग करते हुए भगवान श्रीराम के फोटो छपे पोस्टर, बैनर को फाड़कर जमीन पर फैककर चप्पल पहने भगवान् श्रीराम के फोटो छपे पोस्टर, बैनर पर नृत्य किया तथा भगवान श्रीराम के फोटो छपे पोस्टर, बैनर पर जूते चप्पल पहनकर खड़े होकर जानबूझकर अपमानित किया, कुछ नागरिकों द्वारा समझाने के बाद भी भाजपा नेत्रियों द्वारा नहीं मानते हुवे निरंतर नृत्य करती रही एवं असंसदीय भाषा का उच्चारण करती रही। भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियों के उक्त कृत्य से मुझ अनुसूचित जाति वर्ग की महिला की धार्मिक भावना को आघात हुआ है तथा मन को ठेस पहुंची है।