भोपाल में फिल्टर प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव

भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित ईदगाह हिल्स वॉटर फिल्टर प्लांट के आसपास के क्षेत्र में बुधवार देर शाम को उस वक्त दहशत फैल गई, जब अचानक तेज गंध फैलने के साथ लोगों को आंखों में जलन का अहसास होने लगा। लोगों को तेज खांसी आने और कुछ को उल्टी की शिकायत भी हुई। घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकले तो चारों तरफ धुआं छाया था। क्लोरीन गैस टैंक लीक होने से क्षेत्र में क्लोरीन गैस फैल गई। बाद में प्लांट के फाल्ट को ठीक कर लिया गया। एक महिला समेत तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां करीब तीन घंटे तक अपने लोग घरों से बाहर रहे।

दरअसल, भोपाल की ईदगाह हिल्स स्थित मदर इंडिया कॉलोनी में बुधवार देर शाम क्लोरीन गैस टैंक लीक हो गया, जिससे क्षेत्र में क्लोरीन गैस फैल गई। इससे बस्ती में रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इससे लोग घरों से बाहर निकल गए। बताया गया है कि यह स्थिति फिल्टर प्लांट में क्लोरीन सिलेंडर लीक होने की वजह से बनी थी। फायर फाइटर्स सिलेंडर का लीकेज बंद करने के बजाए सिलेंडर को पांच फीट गहरे वाटर टैंक में फेंक दिया, जिससे गैस तेजी से पानी में डायलूट हो गई। अगर वक्त रहते गैस रिसाव नहीं रोका जाता, तो स्थिति बिगड़ सकती थी और भोपाल में फिर एक बड़ा गैस कांड हो सकता था।बताया गया कि ईदगाह हिल्स स्थित नगर निगम का पानी का फिल्टर प्लांट है। यहां क्लोरीन गैस टैंक भी है।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि शाम 6 बजे बाद लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। एक बुजुर्ग महिला लक्ष्मी को ज्यादा तकलीफ हुई। पानी में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होने से वहां गैस फैलने लगी। इसके बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन लोग हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे थे, जिन्हें मेडिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। नगर निगम के कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि पानी में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा हो गई थी। अब स्थिति कंट्रोल में है। ज्यादा परेशानी नहीं है। निगम अमला स्थिति को संभाले हुए हैं। बताया गया है कि गैस फैलने से पूरी बस्ती खाली हो गई। बड़ी संख्या में लोग मेन रोड पर आ गए। एसडीएम मनोज उपाध्याय, तहसीलदार समेत शाहजहांनाबाद थाने का स्टॉफ भी मौके पर पहुंचा। हालांकि रात 9 बजे बाद असर कम होने लगा।

रहवासी आसिफ अली ने बताया कि शाम 6 बजे बाद ज्यादा दिक्कतें हुईं। इससे लोग घरों से बाहर निकल गए। कय्यूम पठान ने बताया कि पानी में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा हो गई थी। पानी ओवरफ्लो होकर बस्ती में जा रहा था। इससे लोगों की आंखों में जलन होने लगी और कुछ बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कतें हुईं। टीम ने काम शुरू किया। इसके बाद मामला संभल गया है।गैस रिसाव की सूचना के बाद घटनास्थल पर ऐशबाग थाना, बैरागढ़ थाना, सीएम हाउस (श्यामला हिल्स), सिविल हॉस्पिटल बैरागढ़ के अलावा हमीदिया हॉस्पिटल लोकेशन की 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली जय अम्बे कंपनी के सीनियर मैनेजर तरुण सिंह परिहार ने बताया कि अब तक एंबुलेंस से तीन मरीजों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें संगीता (35), पुष्पा (45) और परवेज (65) को हमीदिया में भर्ती किया गया है।

मौके पर पहुंचे कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि पानी का डिस्चार्ज होना रुटीन प्रक्रिया है। ऐसे में ये माइनर फॉल्ट हो गया है। क्लोरीन का टैंक लीक हो गया था। अच्छी बात यह है कि कोई गंभीर घायल नहीं है। फॉल्ट को भी सुधार लिया गया है। फिलहाल घबराने की बात नहीं है।