दस हजार की रिश्वत ले रहे पटवारी को लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को एक पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने यह राशि नामांतरण के एक मामले में मांगी थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त में की गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर के इंद्रमणि नगर में पटवारी अरविंद गोयल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। पटवारी ने नामांतरण के लिए रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त की टीम पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के बाद अब कागजी कार्रवाई को पूरा करने में लगी हुई है। घटनाक्रम के मुताबिक फरियादी सतेंद्र सिंह को जमीन का नामांतरण कराना था। पटवारी अरविंद गोयल इसके लिए 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था। इस बात की शिकायत सतेंद्र सिंह ने लोकायुक्त से की थी, जिसके बाद पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई। योजना के अनुसार गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने रंग लगे हुए रुपये लेकर सतेंद्र सिंह को पटवारी के पास भेजा। जैसे ही पटवारी ने अपने हाथ में रुपए लिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। जब पटवारी के हाथ धुलवाए गए, तो उसके हाथ लाल हो गए। लोकायुक्त की टीम खबर लिखे जाने तक कार्रवाई कर रही थी।