खंडवा में धूमधाम से मनाई गई किशोर कुमार की जयंती

0

खंडवा। हरफनमौला कलाकार गीतकार, संगीतकार एवं निर्माता निर्देशक स्वर्गीय किशोर कुमार की जयंती गुरुवार को खंडवा में धूमधाम से मनाई गई। शहर के इंदौर रोड स्थित किशोर कुमार की समाधि पर सुबह से ही उनके प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई। यहां परंपरानुसार दूध-जलेबी का भोग लगाया गया और देशभर से आए उनके प्रशंसकों ने गीत गुनगुना कर किशोर दा को श्रद्धांजलि दी।

उल्लेखनीय है कि 4 अगस्त 1929 में खंडवा के बांबे बाजार स्थित गौरीकुंज में किशोर कुमार गांगुली का जन्म हुआ था। इस दिन को पूरा खंडवा शहर उत्सव की तरह मनाता है। किशोर सांस्कृतिक परिणाम मंच एवं नगर निगम द्वारा फूलों से समाधि को सजाया गया और समाधि के पास ही लगे मंच पर सुरों के माध्यम से किशोर दा को उनके चाहने वालों ने याद किया। इस दौरान कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, नवनिर्वाचित महापौर अमृता अमर यादव, किशोर नाइट में प्रस्तुति देने आए गायक अमय दाते ने भी गीतों के माध्यम से किशोर दा को स्वरांजलि दी। इस दौरान इंदौर, भोपाल, देवास सहित बिहार, बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देशभर से लोग खंडवा पहुंचे।

Leave a Reply