कमलनाथ 9 अगस्त को पातालपानी में आदिवासी नेता टंट्या भील को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे

0

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 9 अगस्त को पातालपानी में आदिवासी नेता टंट्या भील को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसी दिन कमलनाथ इंदौर में भगवान परशुराम की जन्म स्थली जानापाव में पूजा-अर्चना करेंगे।

कांग्रेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा समूचे प्रदेश में तिरंगा सम्मान महोत्सव एवं पदयात्रा तथा विश्व आदिवासी दिवस के साथ-साथ आजादी के 75 वें वर्ष पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाये जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 अगस्त से प्रारंभ इस महोत्सव का शुभारंभ महान बलिदानी आदिवासी नेता टंट्या भील की जन्मस्थली इंदौर जिले के ग्राम पातालपानी पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर रहेंगे। इंदौर जिले की देपालपुर के कांग्रेस विधायक विशाल पटेल को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है।कमलनाथ 9 अगस्त को इंदौर में ही भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पहुंचकर भगवान परशुराम मंदिर में आराधना एवं पूर्जा अर्चना करेंगे। इंदौर के विधायक संजय शुक्ला को उक्त कार्यक्रम के लिए प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Reply