इंदौर में 2.9 की तीव्रता से भूकंप पिछले ढाई साल में 35 से ज़्यादा झटके

0

मध्यप्रदेश के इंदौर में 2.9 की तीव्रता से भूकंप आया। 2020 से ही नर्मदा और सोन नदी घाटी वाले जिलों में धरती के नीचे 35 से भी ज़्यादा बार भूकंप आ चुका है। हालांकि इसकी रिक्टर स्केल पर इन भूकंपो की तीव्रता मात्र 1.8 से 4.6 के बीच में ही रही है। लेकिन धरती के निचे हो रहे इस कंपन से केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है। भूगर्भीय वैज्ञानिकों के अनुसार मध्यम तीव्रता के इन भूकंपों से उनको संकेत मिल रहे हैं कि टेक्टोनिक प्लेट्स के खिसकने से धरती में लगातार बड़े बदलाव चल रहे हैं। भूगर्भीय वैज्ञानिकों अनुसार इंदौर, बड़वानी, खंडवा, देवास, धार, खरगोन, नरसिंहपुर, सिंगरौली ,जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, और आलीराजपुर। इन सब पर नज़र बनी हुई है।

Leave a Reply