इंदौर के 217 क्षेत्रों में 386 नए संक्रमित मिले

0
  • सोमवार रात 217 क्षेत्रों में संक्रमित मिले, इनमें से 13 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार कोरोना पहुंचा।
  • जिले में अभी 17547 लोग संक्रमित, 11782 लोग ठीक होकर घर लौटे, 467 की मौत हो गई।

देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 386 संक्रमित मिले। पिछले साढ़े पांच महीने के दौरान एक ही दिन में मिले संक्रमितों की यह सबसे ज्यादा संख्या है। जिले में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 17547 हो गई है। इनमें से 467 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आईआईपीएस के असिस्टेंट प्रोफेसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे गुरुवार तक संस्थान आ रहे थे।’

विजय नगर और जिला जेल एरिया में कोरोना ब्लास्ट

सोमवार रात एक बार फिर से विजय नगर क्षेत्र में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां पर 10 नए मरीज मिले हैं। इतने ही मरीज जिला जेल एरिया और सुदामा नगर में भी मिले हैं। इसके अलावा वल्लभ नगर में तो सुखलिया में 8 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।

ऊषा नगर एक्टेंशन में 7, खातीवाला टैंक और दुर्गा काॅलोनी में 6 तो बिजलपुर मेन रोड, स्कीम नंबर 71, साउथ तुकोगंज, स्कीम नंबर 78 में 5-5 मरीज मिले हैं। इसके अलावा अमितेश नगर, महू, हरनियाखेड़ी महू, सांई कृपा कॉलोनी, रामचंद्र नगर, शालीमार टाउनशिप, लोकमान्य नगर, तिलक नगर में चार-चार मरीज मिले हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में एक, दो और तीन मरीज मिले हैं।

13 नए क्षेत्रों में पहुंचा संक्रमण

सोमवार रात 217 क्षेत्रों में संक्रमित मिले। इनमें से 13 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार कोरोना पहुंचा है। इसमें सुयश अस्पताल, गौरव अस्पताल और रीगल कॉलोनी में 2-2 मरीज मिले हैं। जबकि आश्रय कॉलोनी, सांई सिटी, फिल्म कॉलोनी, कामायनी नगर राऊ, सिल्वर स्टार सिटी राऊ, चाराघाट, सेवाराम कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, ऑस्कर टाउनशिप, गंगारा गांव में एक-एक मरीज मिले हैं।

Leave a Reply