होटल में हुई कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग, CM गहलोत 4 बजे गवर्नर से म‍िलेंगे

0

राजस्‍थान में कांग्रेस के सियासी संकट के बीच राजधानी में जयपुर में स्थित फाइव स्‍टार होटल फेयरमॉन्‍ट में पार्टी के विधायक दल की मीटिंग शुरू हो गई है. मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राज्‍य के गवर्नर कलराज मिश्र से मिलने का वक्‍त मांगा है. मुख्‍यमंत्री ने गर्वनर से असेम्‍बली का सेशन बुलाने के संबंध में यह वक्‍त मांगा है.ताजा जानकारी के मुताबिक मुख्‍यमंत्री गहलोत गवर्नर से शाम 4 बजे मिलेंगे

Rajasthan Political Crisis: कोर्ट के बाद राजभवन ...

वहीं, कांग्रेस के कार्यकताओं ने जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन किया.

राजस्थान सरकार विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए एक संशोधित प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र को भेजेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की शुक्रवार देर रात हुई बैठक में उन बिंदुओं पर विचार किया गया था, जो सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने उठाए हैं.

राज्यपाल ने सरकार के पहले प्रस्ताव पर कुछ बिंदु उठाते हुए राज्य सरकार के संसदीय कार्य विभाग से कहा कि वह इन बिंदुओं के आधार पर स्थिति पेश करे. राजभवन द्वारा जिन छह बिंदुओं को उठाया गया है उनमें से एक यह भी है कि राज्य सरकार के पास बहुमत है तो विश्वास मत प्राप्त करने के लिए सत्र आहूत करने का क्या औचित्य है? इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि विधानसभा सत्र किस तिथि से आहूत किया जाना है, इसका उल्लेख कैबिनेट नोट में नहीं है और ना ही कैबिनेट द्वारा कोई अनुमोदन प्रदान किया गया है

भाजपा के खिलाफ धरना 
राजधानी जयपुर के साथ साथ जोधपुर व बीकानेर सहित अन्य जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन किये जा रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा था कि भाजपा द्वारा राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या के षड़यंत्र के खिलाफ कल सुबह 11 बजे सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किए जाएंगे और धरना दिया जाएगा.

Leave a Reply