शिवराज ने कहा, कहीं से भी लाना पड़े, पैसा ले आऊंगा,इसका मतलब प्रदेश में बजट इतना कम है कि कहीं और से मांगना पड़ेगा ?

0

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में बाढ़ पीड़ित नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ‘मैं आपका और प्रदेश का सेवक हूं। रोऊंगा नहीं कि पैसा नहीं है; कहीं से भी लाना पड़े, ले आऊंगा; लेकिन आपको संकट के पार ले जाऊंगा।’ 

क्या यह कहना प्रदेश में बजट की स्थिति को बयान करता है ? बता दें अभी हाल ही में शिवराज सरकार ने प्रदेश के बजट से 60 करोड़ का प्लेन खरीदा था जिससे बाढ़ प्रभावित इलाकों जायजा लेने गए। बाद में दूसरे ही दिन जमीनी हकीकत के जायजे के लिए बोट से जाना हुआ तब यह बयान जारी किया गया, जिसमें यह बोल खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री के थे कि ‘रोऊंगा नहीं कि पैसा नहीं है; कहीं से भी लाना पड़े, ले आऊंगा’

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद जिले के विकासखंड बाबई के बाढ़ प्रभावित ग्राम छोटी बालाभेंट और आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावितों से संवाद किया। यहां भी उन्होंने कहा कि धैर्य रखें। मैं और पूरा प्रशासन राहत कार्य और व्यवस्थाओं में लगा है। आपको जल्द ही इस कठिनाई से भी मुक्ति मिल जायेगी। 

मध्य प्रदेश के युवाओं से मुख्यमंत्री की अपील 

सेना के साथ नाव में बैठकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के युवाओं के नाम अपील जारी की। उन्होंने कहा कि मैं युवाओं से आग्रह करता हूँ कि अपने आसपास यदि कोई बुज़ुर्ग व्यक्ति, बच्चे या पशु संकट में हों, तो उनकी ज़रूर मदद करें।

Leave a Reply