राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कमलनाथ ने की जनता से मिलावट मुक्त मप्र के लिए कांग्रेस को समर्थन देने की अपील

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश की जनता को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कमलनाथ अलग अलग मुद्दों को लेकर जनता के सामने भाजपा पर निशाना साधने के साथ ही कांग्रेस सरकार के समय के अपने कामों को जनता के सामने पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में कमलनाथ ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रदेश की जनता से अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रदेश की जनता से माफिया और मिलावट मुक्त मप्र के लिए कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘आज ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस’ पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि मध्य प्रदेश को मिलावट से मुक्त रखेंगे। ‘मिलावट मुक्त मध्य प्रदेश’ के निर्माण के लिये हम दृढ़संकल्पित है। यही कारण है कि मिलावट माफिया के खिलाफ हमारी कांग्रेस सरकार ने ‘शुद्ध के लिये युद्ध’ अभियान चलाया।

एक अन्य ट्वीट कर कमलनाथ ने कहा कि अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए और माफिया मुक्त मध्य प्रदेश के निर्माण के लिये सच्चाई का साथ दें, कांग्रेस का साथ दें। ‘जागरूक उपभोक्ता सुरक्षित समाज’ राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस की शुभकामनाएँ।