बिजली कनेक्शन के बदले 13 हजार की घूस लेते जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार

जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित इंजीनियर ने 5 एचपी के परमानेंट बिजली कनेक्शन के बदले फरियादी से 13000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ा। इस मामले में इंजीनियर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी अनुसार पुरवा संभाग में जूनियर इंजीनियर लक्ष्मी नारायण पाटिल गढ़ा फीडर में तैनात है। फरियादी मूलचंद पटेल कुशवाहा निवासी तिलवारा घाट ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायती आवेदन में बताया कि उसे कृषि कार्य के लिए पांच एचपी के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता है। 5 एचपी के परमानेंट बिजली कनेक्शन के बदले जूनियर इंजीनियर लक्ष्मी नारायण पाटिल उससे रिश्वत मांग रहा है। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई। मंगलवार को फरियादी आरोपित इंजीनियर को रिश्वत के पैसे देने पहुंचा। जैसे ही जूनियर इंजीनियर ने रिश्वत के पैसे लिये लोकायुक्त की टीम ने उसे 13 हजार रुपये लेते रंगे हाथों धर दबोचा। कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त की टीम में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्रिल दास, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक रंजीत सिंह मौजूद रहे। इस मामले में इंजीनियर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा उनसे पूछताछ कर और मामलों की जानकारी भी ली जा रही है।