निकाय चुनाव में आदिवासी समुदाय ने भाजपा के झूठे आदिवासी कार्ड को नकारा: के.के. मिश्रा

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली विजय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश के 46 निकाय चुनाव में भाजपा के मुकाबले 50 प्रतिशत से अधिक कांग्रेस उम्मीदवारों को मिली सफलता को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के प्रति जनविश्वास और कांग्रेसजनों की मेहनत का परिणाम निरूपित किया है।

केके मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न नगरीय निकाय चुनावों के दौरान जिस तरह पैसा, पुलिस, शासन व प्रशासन का भरपूर दुरूपयोग किया गया था, उसी के अनुरूप आदिवासी क्षेत्रों में संपन्न इन चुनावों में भी वहीं दोयम दर्जे का राजनैतिक चरित्र अपनाया गया, जिसे आदिवासी मतदाताओं ने न केवल परास्त कर दिया है, बल्कि भाजपा द्वारा समूचे प्रदेश व देश में जिस तरह आदिवासी कार्ड का स्वांग रच इस जागरूक समुदाय में भ्रम फैलाने की जो कथित नाकाम कोशिशें की जा रही थी, उस झूठे कार्ड को भी इस समुदाय ने नकार दिया है।केके मिश्रा ने दावा किया है कि इन परिणामों में जो 131 पार्षद निर्दलीय विजयी हुये हैं, उनमें 60 प्रतिशत से अधिक कांग्रेस समर्थित हैं।