जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में लगी आग, टला बड़ा हादसा

शहडोल। शहडोल के जिला अस्पताल में शनिवार को देर रात ब्लड बैंक के एक कमरे में अचानक आग लग गई। कमरे से धुआं निकलते देख ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने अस्पताल में रखे अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाया। इस आगजनी में कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने बताया कि शनिवार की देर रात ब्लड बैंक के कमरे में शार्ट सर्किट से आग लगी थी और धुआं निकलने लगा था, जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया। कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहां लगे एसी के कुछ तार जले हैं, जिसे ठीक करा लिया जाएगा। आग बुझाने के उपकरण सिलेंडर ब्लड बैंक में रखे हुए हैं। हमने उसकी अभी ऑडिट भी कराई है और सिलेंडर रिफिल करके रखे हुए हैं। जो कर्मचारी ड्यूटी पर थे, उन्हें हो सकता जानकारी नहीं थी, इसलिए वे परेशान हो गए। हमने कर्मचारियों को हिदायत दी है कि जहां वह ड्यूटी करते हैं वहां के सुरक्षा उपकरणों सहित अन्य पूरी जानकारी रखें।