अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कठुआ में देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन

0

कठुआ। जम्मू संभाग के कठुआ जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा के सुल्तानपुर इलाके में बुधवार देर रात एक पाकिस्तानी ड्रोन स्थानीय लोगों ने देखा। सूचना मिलने के बाद पुलिस व सेना के एक दल ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया जो गुरुवार को भी जारी है।

माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने ड्रोन की मदद से हथियार या फिर नशीले पदार्थ की खेप कठुआ में अपने किसी आतंकी मददगार के लिए भेजी होगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कठुआ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन देखे जाने की सूचना मिलने के बाद से ही उन्होंने सेना, बीएसएफ के साथ मिलकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया हुआ है। आसपास के गांवों में भी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। फिलहाल अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु देखे या मिलने की सूचना नहीं है।इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान ड्रोन की मदद से हथियार व नशाीले पदार्थ की खेप आतंकियों की मदद के लिए जम्मू संभाग की अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर गिराता रहा है। बुधवार को ही पुलिस ने एक आतंकी से पूछताछ के बाद उसके बताए हुए स्थान फलियां मंडल क्षेत्र के टोफ गांव (अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास) से हथियारों तथा गोलाबारूद की एक खेप बरामद की है। यह सारा गोला-बारूद ड्रोन के जरिए ही गिराया गया था।

Leave a Reply