रतलाम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का वीडियो वायरल जूनियर्स के साथ मदतमीज़ी

0

सीनियर्स ने जूनियर्स को लाइन में खड़ा कर जड़े चांटे

रैगिंग अब कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है लेकिन उसके बावजूद भी कई कॉलेजों में सरेआम रैगिंग हो रही है। सीनियर्स की जूनियर्स के साथ रैगिंग का ऐसा ही एक वीडियो रतलाम से सामने आया है। जहाँ रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज के सीनियर छात्र जूनियर छात्रों के साथ बदतमीज़ी करते नज़र आरहे है। हॉस्टल में जूनियर्स को कतार में खड़ा किया गया और उसके बाद उनमे तड़ातड़ थप्पड़ जड़े गए। यही नहीं जब वार्डन डॉ. अनुराग जैन मोके पर पहुंचे तो सीनियर स्टूडेंट्स ने उनसे भी बदतमीजी की और उन पर शराब की बोतलें फेंकी।कॉलेज की अनुशासन समिति इस मामले में जांच कर रही है। समिति ने कहा की दोषी छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी । मेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट ने खुद ही वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अनुशासन समिति को जांच के लिए आदेश दिए है ।

रतलाम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का यह मामला दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। की कैसे पहले सीनियर छात्रों ने ६ से ज़्यादा जूनियर छात्रों को एक कतार में खड़ा किया गया। उनके साथ बदतमीज़ी की गयी और एक के बाद एक तड़ातड़ थप्पड़ जड़े गए। जिसका वीडियो एक छात्र ने बनाया और उसकी शिकायत की गयी। रैगिंग करने वाले सीनियर्स स्टूडेंट्स की पहचान हो गई है। अनुशासन समिति ने कहा है की जूनियर्स की रैगिंग लेने वाले सीनियर्स पर कार्रवाई ज़रूर होगी है। सूत्रों से पता चला है की इसकी शिकायत दिल्ली भी की गयी है।

Leave a Reply