बड़े फेरबदल की तैयारी में कांग्रेस : कमलनाथ को सौंपी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

0

नई दिल्ली- कांग्रेस में जल्द बड़ा फेरबदल हो सकता है। विधानसभा चुनाव में हार से बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए कांग्रेस बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। इस बदलाव के तहत कई प्रदेशों में अध्यक्ष, राज्यों के प्रभारी और उत्तराखंड व गुजरात में विधायक दल के नेता को बदलने की तैयारी है।

पार्टी में फेरबदल की संभावनाओं के बीच वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद इन अटकलों को बल मिला है कि उन्हें पार्टी में कोई अहम पद दिया जा सकता है। उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष या उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है। माना जा रहा है कि कमल नाथ को जल्द ही कांग्रेस संगठन के पुनर्गठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

कांग्रेस के 23 बागी नेताओं समेत अधिकतर वरिष्ठ नेताओं से कमलनाथ के मधुर संबंध माने जाते हैं। संसद के मानसून सत्र से पहले उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। खासतौर पर हाल ही में नाथ ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से भी मुलाकात की थी। नाथ और पवार की यह मुलाकात एनसीपी सुप्रीमो की तरफ से भाजपा के खिलाफ एक विशाल विपक्षी मोर्चे के गठन की चर्चाओं के बीच अपने आवास पर कुछ विपक्षी नेताओं के साथ बैठक करने के बाद हुई थी।

Leave a Reply