इंदौर में जो हुआ वह राजनीतिक माफिया के कार्य का स्वरूप है : जीतू पटवारी

विपक्ष को ताकत देने की जिम्मेदारी जनता की है इंदौर – मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने आज इंदौर में प्रेस को संबोधित किया। श्री पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विपक्ष को ताकत देने की जिम्मेदारी जनता की है जनता वोट जरूर करें और सोच समझ कर करे परंतु इस बात को ध्यान में रखकर करे कि इंदौर में जिस तरीके का राजनीतिक अपराध हुआ है उसको लेकर किसको उन्हें सबक सिखाना चाहिए। श्री पटवारी ने कहा कि इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर देश में अव्वल रहा है, अब राजनीतिक स्वच्छता की बारी है, मुझे उम्मीद है कि जिस तरीके की घटना इंदौर में हुई है लोगों से उनका अधिकार छिन गया है उसको लेकर भी आने वाले चुनाव में अपने वोट के माध्यम से जनता सफाई करेगी एवं फिर राजनीतिक स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आएगी। श्री पटवारी ने इंदौर की जनता से आग्रह किया कि लोकतंत्र की रक्षा हेतु आप सभी आगे आएँ और नोटा के विकल्प के ज़रिए देश को संदेश देने की पहल करें। तानाशाही रवैये से किसी भी हद तक जाकर, जनता के अधिकारों का दमन करके सत्ता के शीर्ष तक पहुंचना ही इनका एकमात्र लक्ष्य है तो आपको यह संदेश देना है कि आपको तानाशाही स्वीकार नहीं है। इंदौर में जो हुआ वह राजनीतिक माफिया के कार्य का स्वरूप है। श्री पटवारी ने जनता से पूछा कि क्या इंदौर में लोकतंत्र की हत्या के बाद भी आपको लगता है कि अगर ये लोग सत्ता में लौटे तो देश का लोकतंत्र और आपके संवैधानिक अधिकार सुरक्षित रहेंगे? इसलिए वोट करिए जरूर करिए सोच समझकर करिए एवं इंदौर से स्वस्थ लोकतंत्र राजनीतिक परंपरा जिसने छीनने का प्रयास किया है उसको सबक सिखाइए। इंदौर हमारा अपना शहर है परंतु यदि जनता सबक नहीं सिखाएगी तो नेता जनता से डरना बंद कर देंगे।