इंदौर में स्वैच्छिक लॉकडाउन की सबसे बड़ी पहल, कल से हर हफ्ते दो दिन बंद रहेंगी 20 हजार दुकानें

0

जेलरोड, न्यू सियागंज, क्लॉथ मार्केट, सराफा जैसे बाजार भी हुए शामिल, कारोबारियों का सख्त फैसला तोड़ेगा बाजार में संक्रमण की चेन।

शहर के 47 व्यापारिक संगठनों ने गुरुवार शाम को कलेक्टर मनीष सिंह को सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को बाजार बंद करने के समर्थन का पत्र सौंपा। इन संगठनों के सदस्यों की 20 हजार से अधिक दुकानें हैं।

अहिल्या चैंबर के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने बताया पत्र में आश्वासन दिया है कि समर्थन वाले एसोसिएशन के बाजार, दुकानें सोमवार से शुक्रवार सुबह 11 से शाम 6 तक ही खुलेंगे और दो दिन स्वैच्छिक लॉकडाउन रखेंगे। यदि इसके बाद भी कोई दुकान खोलता है तो उस पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाए और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को भी सूचित किया जाए। चैंबर के पदाधिकारी इसाक चौधरी व अन्य सदस्यों ने कलेक्टर को पत्र सौंपा।

जेलरोड, न्यू सियागंज, क्लॉथ मार्केट, सराफा जैसे बाजार भी हुए शामिल

47 व्यापारिक संगठनों में प्लायवूड व लेमिनेट, इंदौर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट, सियागंज कन्फेक्शनरी विक्रेता, पाइप एंड सैनेटरी डीलर, इंदौर कस्टमर, इंदौर अभ्यास पुस्तिका, सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट्स, इंदौर चावल व्यापारी, महाराजा कॉम्प्लेक्स, न्यू सियागंज, शास्त्री मार्केट, चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन, मर्चेंट एसोसिएशन ऑफ मार्बल एंड ग्रेनाइट, इंदौर साइकल डीलर्स, होलसेल चूड़ी विक्रेता, महाराजा तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट मर्चेंट्स, एमपी इलेक्ट्रिक मर्चेंट्स, केमिकल एंड एसोसिएशन, सपना-संगीता रोड व्यापारी, एमपी वाइंडिंग वायर मर्चेंट, इंदौर ऑप्टिकल, टाइल्स एंड सैनेटरी वेयर, स्टोन एंड टाइल्स मर्चेंट, सिंधी कॉलोनी व्यापारी, स्कूटर ट्रेडर्स, मारोठिया बाजार, टी मर्चेंट्स, जेल रोड व्यापारी, रिवर साइड रोड, इंदौर लोहा व्यापारी, सांठा बाजार, मशीनरी एंड टूल्स, होलसेल प्योर घी, अगरबत्ती निर्माता, बारदान मर्चेंट्स, बाजार खाना चौक उदापुरा, मप्र बीज व कीटनाशक विक्रेता, गुरुनानक टिंबर मार्केट, शुगर मर्चेंट्स, सीतलामाता बाजार व्यापारी, रेडीमेड वस्त्र व्यापारी, कंज्यूमर प्रॉडक्टर एसोसिएशन, एमपी इलेक्ट्रिक मर्चेंट्स एंड एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट, इंदौर बर्तन निर्माता, मल्हारगंज व्यापारी एसोसिएशन आदि।

Leave a Reply