बुरहानपुर के नेपानगर में बीते दिनों आदिवासियों एवं पुलिस के मध्य हुई घटना की जांच हेतु कांग्रेस ने बनायी समिति

कमलनाथ के निर्देश पर 6 सदस्यीय समिति का गठन

भोपाल – बुरहानपुर के नेपानगर क्षेत्र में आदिवासियों एवं पुलिस एवं वन विभाग के कर्मचारियों के बीच हुयी घटना की जांच एवं तथ्यात्मक जानकारी एकत्र करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस ने 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि जांच समिति में कांग्रेस विधायकगण कांतिलाल भूरिया, प्रताप ग्रेवाल, श्रीमती झूमा सोलंकी, सचिन यादव, बुरहानपुर प्रभारी कैलाश कुंडल और प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल को शामिल किया गया है।
समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया है है वे शीघ्र ही संयुक्त रूप से घटना स्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति से अवगत हों और जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।