स्टोन क्रेशर की दीवार ढहने से 2 मजदूरों की मौत, 1 घायल

जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के मानेगांव स्थित ग्राम घाघरा में आज बुधवार सुबह स्टोन क्रेशर में बन रहे ‘वाहन रैंप’ की दीवार एकाएक ढह गई, जिसमें 3 मजदूर दब गए। दीवार गिरने के बाद क्रेशर सहित आसपास के क्रेशरों में हड़कंप मच और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए मलबे में दबे तीनों लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकला, जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो चुकी थी। एक घायल मजदूर को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

बरगी थाना प्रभारी रीतेश पांडे ने बताया कि मानेगांव स्थित ग्राम घाघरा में बुधवार सुबह जबलपुर निवासी दुर्गेश शर्मा के महाकाल स्टोन क्रेशर में कुछ दिन पहले दीवार का निर्माण कराया गया था। आज क्रेशर में मजदूर कार्य कर रहे थे, इस दीवार में डंपर के जरिए मुरूम डालने के दौरान ही दीवार पर क्षमता से ज्यादा भार पड़ने की वजह से वह गिर गई। दीवार के पास ही काम कर रहे मानेगांव निवासी 40 वर्षीय नारायण कोल एवं 30 वर्षीय दशरथ बरकड़े के ऊपर निर्माण कार्य की दीवार भरभरा कर दोनों के ऊपर गिर गई। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 30 वर्षीय गिरधारी उर्फ सुमेर को गंभीर रूप से चोट आने के कारण उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया है। वहीं घटनास्थल पर पहुंची ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मर्ग कायम करते हुए दुर्घटना के कारणों की जाँच कर रही रही है ।