बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस सड़क किनारे खेत में पलटी

देवास। जिले में बरोठा थाना क्षेत्र में ग्राम मोरखेड़ी और भाटखेड़ी के बीच सोमवार सुबह एक स्कूल बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त बस में 30 बच्चे सवार थे, जिनमें से दो बच्चों को मामूली चोटें आई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से निकाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, रुद्राक्ष प्रोग्रेसिव अकेडमी बरोठा स्कूल की बस सोमवार सुबह आठ बजे बच्चों को लेकर भाटखेड़ी से निकली और गांव के कुछ दूर सड़क किनारे खेत में पलट गई। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बस की रफ्तार कम थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है की बस में 30 से बच्चे सवार थे। घटना में दो बच्चों को चोट आई है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चों को हल्की चोट लगी है और शेष बच्चे सुरक्षित हैं। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जहां हादसा हुआ, उसके पास हाईटेंशन लाइन का खंबा था। गनीमत रही कि बस उससे नहीं टकराई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।