कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें टीम आगामी विश्वकप से पहले सुधार कर सकती है: हरमनप्रीत

भुवनेश्वर (ओडिशा)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा है कि कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें टीम आगामी विश्वकप से पहले सुधार कर सकती है। उन्होंने कहा कि हमें कार्ड लेने से बचने होगा।एफआईएच मेन्स हॉकी प्रो-लीग में स्पेन के खिलाफ जीत के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि टीम कार्ड मिलने से बच सकती है। उन्होंने कहा कि अगर हम मैदान पर एक खिलाड़ी भी खो देते हैं, तो हर किसी को दोगुना भागना पड़ता है।

हॉकी इंडिया की ओर से जारी विज्ञप्ति में कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि एक खिलाड़ी के कम होने पर हम अपनी टीम का संयोजन कैसे तैयार करें, इसको लेकर अभ्यास करते हैं। इसलिए कार्ड मिलने के बावजूद, हम अच्छी तरह से बचाव करने में सक्षम थे लेकिन फिर भी हमारे लिए कार्ड लेने से बचना महत्वपूर्ण है।हरमनप्रीत ने आगे कहा कि त्रुटियों के बावजूद टीम इस तथ्य से विश्वास हासिल कर सकती है कि वह मजबूत विपक्ष से घबराए नहीं बल्कि अपना संयम बनाए रखने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि हम इन मैचों में गलतियां कर रहे हैं, जिससे हम विश्व कप की ओर बढ़ते हुए सीख सकते हैं और सुधार कर सकते हैं।हरमनप्रीत का मानना है कि एफआईएच मेन्स हॉकी प्रो लीग 2022-23 में स्पेन का सामना करने से भारतीय टीम को विपक्ष का विश्लेषण करने में मदद मिली है।

उल्लेखनीय है कि एफआईएच ओडिशा हॉकी विश्व कप 2023 की शुरुआत अगले साल 13 जनवरी को होगी। भारतीय टीम पूल ‘डी’ में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ है। भारत 13 जनवरी को राउरकेला में स्पेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।