ऐतिहासिक होगी महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्लाबोल रैली : वेणुगोपाल

0

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि चार सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ होने वाली हल्ला बोल रैली ऐतिहासिक होने वाली है। वेणुगोपाल ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि इस रैली में देश के कोने-कोने से लोग हिस्सा लेने आ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस रैली को संबोधित करेंगे।वेणुगोपाल ने कहा कि बीते दो वर्षों से कांग्रेस महंगाई के विरुद्ध संसद से सड़क तक संघर्ष कर रही है। गत पांच अगस्त को महंगाई के विरुद्ध प्रदर्शन करने के दौरान कांग्रेस सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष किया है। कल हल्ला बोल रैली के माध्यम से केन्द्र की सोई हुई सरकार को जगाने की कोशिश की जाएगी।

प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि केन्द्र सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है। इस सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को कम किया है लेकिन आम जनता पर टैक्स बढ़ाए हैं। डीजल-पेट्रोल के दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम हुए हैं लेकिन देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। खुदरा सामान के भाव आसमान छू रहे हैं लेकिन इस सरकार को जनता के हितों से कोई वास्ता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जन मुद्दों को लेकर हमेशा से गंभीर रही है। कल की रैली के माध्यम से कांग्रेस सोई हुई केन्द्र सरकार को जगाने की कोशिश करेगी। इस रैली में बढ़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

Leave a Reply