मम्मी पापा सॉरी मैं किसी के लायक नहीं लिखकर फंदे पर लटका डॉ. का एकलौता बेटा

0

सुसाइड नोट में लिखी ख़ुदकुशी की वजह

कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में शुक्रवार को एक डॉक्टर के इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। छात्र IIT की तैयारी कर रहा था। छात्र की उम्र 17 साल है। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें लिखा है “सॉरी मम्मी-पापा, मैं किसी चीज के लायक नहीं हूं”। मेरा प्यार झूठा नहीं था, लड़के से हुआ था, लेकिन सच्चा था। छात्र प्रथम जैन (17) मूल रूप से छिंदवाड़ा का रहने वाला था। उसके पिता प्राइवेट डॉक्टर हैं। प्रथम पिछले 2 महीने से कोटा में रहकर IIT की तैयारी कर रहा था। वह महावीर नगर फर्स्ट इलाके में फॉर टू हॉस्टल में रहता था। छात्र की आत्महत्या की सूचना के बाद  शनिवार सुबह परिजन कोटा आए है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह प्रथम कोचिंग क्लास नहीं गया था। सुबह 10 बजे खाना कहने के दौरान दोस्तों से उसकी थोड़ी बोहत बातचीत हुई थी। जिसके बाद दोस्त चले गए। और छात्र अपने रूम में चला गया। जब दोपहर 2 बजे के आसपास दोस्तों के उसके कमरे का दरवाजा खटखटाने पर उसने गेट नहीं खोला तो उन्हें लगा की वह सो रहा होगा। लेकिन जब शाम को भी उसके रूम का दरवाजा खटखटाने पर उसके दरवाजा नहीं खोला तो उसकी सूचना पुलिस को दी गयी। और जब पुलिस ने कमरे का गेट तोडा तो छात्र फंदे पर लटकता हुआ मिला। पुलिस को छात्र के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। प्रथम ने सुसाइड नोट में लिखा है “सॉरी, मम्मी पापा , मैं किसी चीज के लायक नहीं हूं। आपका बेटा बहुत लड़ा, लेकिन हार गया। इतना पैसा मुझ पर बर्बाद करने के लिए सॉरी। अब बस चूचू की पढ़ाई का खर्चा लगेगा। मेरा प्यार झूठा नहीं था, लड़के से हुआ था, लेकिन सच्चा था एकदम मैं भव्य से बहुत-बहुत प्यार करता हूं। पुलिस ने बताया की जिस लड़के का प्रथम ने ज़िक्र किया है वह उसके बचपन का दोस्त है। फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 

Leave a Reply