ब्राजील में प्लेन क्रैश में चार फुटबॉल खिलाड़ियों और क्लब के प्रेसिडेंट समेत छह लोगों की मौत

0

ब्राजील के फुटबॉल क्लब पालमस के प्रेसिडेंट और चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने के कारण अलग से कर रहे थे यात्रा, हादसे में विमान के पायलट की भी मौत।

ब्राजील में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक फुटबाल क्लब के चार खिलाड़ियों, क्लब के प्रेसिडेंट और विमान के पायलट की मौत हो गई है। ब्राजील के फुटबॉल क्लब पालमास के प्रेसिडेंट और चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने की वजह से बाकी टीम से अलग एक प्राइवेट प्लेन से यात्रा कर रहे थे। यह जानकारी पालमास क्लब की ओर से जारी बयान में दी गई है। 

इनके नाम लुकास प्रैक्सिडेस, गुइलहेम नोए, रानूल और मार्कस मोलिनारी हैं। यह विमान हादसा रविवार को हुआ है। बताया जा रहा है कि उत्तरी प्रांत टोकान्टिस में यह विमान उड़ान भरने से कुछ देर पहले रनवे से फिसल गया था। इस दुर्घटना में पालमस क्लब के अध्यक्ष और विमान के पायलट की भी मौत हो गई।

पालमास क्लब से मिली जानकारी के अनुसार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने के बाद क्वारंटाइन में थे, यह उनके आइसोलेशन का आखिरी दिन था। इसलिए वे प्राइवेट प्लेन से यात्रा कर रहे थे। इन्हें सोमवार को विला नोवा से खिलाफ मैच खेलना था। 

Leave a Reply