इंदौर कांग्रेस की बैठक:कांग्रेस नेता इंदौर में ज़्यादा से ज़्यादा नोटा दबाने चलाएंगे जागरूकता अभियान

इंदौर – इंदौर शहर एवं जिला के सभी मोर्चा संगठनों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की आवश्यक बैठक कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में आयोजित हुई। बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने सभी मोर्चा संगठनों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इंदौर में 13 मई को इंदौर लोकसभा के होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक नोटा के ऑप्शन पर बटन दबाया जाए। इसे इंदौर शहर की सभी गलियों एवं चौराहों पर पोस्टर लगाकर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चला कर इंदौर की जनता को नोटा पर वोट देने की अपील करें।
चड्ढा ने बताया कि 4 मई को 5:30 बजे अंबेडकर प्रतिमा गीता भवन चौराहे पर संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत लोकतंत्र बचाओ समिति द्वारा की जाएगी। वहीं सभी मोर्चा संगठनों एवं पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें चौराहों पर रंगोली बनना, मसाल रैली निकालना, प्रभात फेरी, नुक्कड़ सभा को प्रमुख बाजारों में नोटा पर वोट डालने की अपील करना। शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाकर युवा मतदाताओं को भी नोटा पर वोट देने की अपील की जाएगी। इसके साथ ही सभी कांग्रेस के पदाधिकारी अपने-अपने वाहनों पर एवं घरों पर पोस्टर बैनर लगाकर नोटा पर वोट डालने की अपील करें। बैठक में तय हुआ कि “इंदौर भय मुक्त बनाओ नोटा पर पंच लगाओ” भय भ्रष्टाचार संविधान और लोकतंत्र के चीर हरण के खिलाफ “वोट फॉर नोटा” भाजपा को सबक सिखाओ नोटा पर बटन दबाओ, इंदौर में लोकतंत्र का कलंक मिटाओ और नोटा पर बटन दबाओ” जैसे नारे पोस्टर, बैनरों के माध्यम से इंदौर शहर में लगाकर जनता को जागरूक किया जाएगा।