बिजली नहीं तो वोट नहीं

भिंड की पुरानी बस्ती की महिलाएं बोलीं – नेता वोट लेकर जीतते है फिर मिलते भी नहीं

भिंड – भिंड शहर की पुरानी बस्ती। वार्ड क्रमांक 20। फौजदार गली। यह इलाके में ट्रांसफार्मर खराब होने पर कई दिनों तक न बदले जाने। टूटी बिजली की केबिल समय पर न सुधारे जाने जैसी समस्या से लोग आए दिन जूझते हैं। स्थानीय लोग बिजली कंपनी के अफसरों से शिकायत करते परंतु उन्हें संतोष जनक जवाब न दिया जाता है।
इस मोहल्ले की महिलाओं ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि नेता वोट मांगने आते तब सब कहते जीतने के बाद स्थाई समाधान कर देंगे। फिर वापस आते न वे हम लोगों की बात सुनते। मिलते तक नहीं हैं, इसलिए हमारा वार्ड वोट नहीं देगा।
गर्मी में जैसे जैसे पारा ऊपर चढ़ रहा है। वैसे वैसे लोगों को बिजली की समस्या से ज्यादा जूझना पड़ रहा है। इसी के चलते स्थानीय महिलाएं विरोध में उतर आई। उनके द्वारा बैनर लगाया गया। जिसमें सीधे तौर पर कहा गया कि बिजली नहीं तो वोट नहीं।
वार्ड की रहने वाली महिलाओं ने सीधे तौर पर कहा कि महिला सत्यश्री देवी का कहना है वार्ड क्रमांक 20 पुरानी बस्ती में बिजली की समस्या तीन से चार साल से चली आ रही है। यहां की समस्या हल करने वाला कोई नहीं है। वार्ड में ट्रांसफार्मर खराब है। बिजली कर्मचारी ट्रांसफार्मर उठा करकर ले जाते है। परंतु वे नया ट्रांसफार्मर नहीं रखते हैं। ऐसे में मोहल्लेवासियों को बिजली की कमी से जूझना पड़ता है।
यही कहना है फौजदार गली में रहने वाली कुशुम शाक्य का कहना हैकि हमारे मोहल्ले में करीब 60 मकान है। जहां बिजली की समस्या बनी है। दिन में केबिल जोड़कर कर्मचारी जाते है। रात में टूट जाती है। रातभर मच्छर व गर्मी से जूझना पड़ता है।
वहीं मोहल्ले की सरोज देवी का कहना हैकि यहां पैतृक मकान है। बिजली समस्या से सबसे ज्यादा छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी होती है। हम लोग कहा जाएं कोई सुनने वाला नहीं है। नेता जीतकर चले जाते है फिर लौटकर मोहल्ले की समस्या नहीं देखते हैं। वोट मांगते समय सब बिजली की समस्या हल करने की बात करते है फिर उनके पास टाइम नहीं होता है।