भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेसी नेताओं पर बोले पटेल

कचरा बीजेपी में जा रहा, मैं कांग्रेस में था और रहूंगा

इंदौर – कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने इंदौर में गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट द्वारा इंदौर जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अधिवक्ता पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान समारोह कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया। पटेल ने कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी के नेताओं के मेरे पास बीजेपी में शामिल होने के लिए फोन आए हैं। सिंधिया से मेरे घरेलू संबंध है। उन्होंने भी मुझे बीजेपी की विचारधारा से जुड़ने के लिए कहा था। लेकिन सत्यनारायण पटेल कांग्रेस में था, है और कांग्रेस में ही रहेगा। किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि सत्यनारायण पटेल को कांग्रेस से अलग कर दे।
कांग्रेस के बड़े नेताओं के लोकसभा चुनाव न लड़ने के सवाल को लेकर पटेल ने कहा कि हाईकमान जिसे आदेश देगा वह नेता मैदान में चुनाव लड़ने के लिए तैयार खड़ा है। उसमें मैं ही क्यों ना हूं। अगर आला कमान ने जीतू पटवारी को इंदौर से लोकसभा का चुनाव लड़ने को कहा तो वह भी लड़ सकते हैं। वहीं सत्यनारायण पटेल ने कांग्रेस से बीजेपी में गए नेताओं को लेकर कहा कि मालवा में एक कहावत है, गांव का कचरा घोड़े को डालते हैं और शहर का कचरा टेंचिंग ग्राउंड में। कांग्रेस का कचरा बीजेपी में डाल रहे हैं। जिसे वह टेंचिंग ग्राउंड पर प्रोसेस के लिए पहुंचते हैं और प्रोसेसिंग के बाद उसकी खाद बनाई जाती है। खाद बनने के बाद उस खाद से हम देश में हरियाली लाएंगे।