कोहरे के कारण बस पलटी, एक दर्जन घायल

सागर। जिले के सानोधा थाना क्षेत्र के गलगल टोरी के पास घने कोहरे के कारण सोमवार तड़के यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर यात्रियों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रीवा से इंदौर जा रही स्लीपर बस क्रमांक एमपी 19 पी 7787 सागर गढ़ाकोटा मार्ग पर गलगल टोरी के पास घने कोहरे के कारण तड़के 3:30 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के कारण उसमें सवार यात्री बस में ही फंस कर रह गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर के निर्देशन में एफआरवी स्टाफ सहित एसआई सुमन, प्रधान आ.संदीप पटैरिया,आ.शाहिद खाँन, सोनू गौतम,नानका,सुनील, जगत आदि घटना स्थल पर पहँचे और घायलों को 108 से सागर अस्पताल रवाना करवाया। हादसे के समय बस की स्पीड कम थी, वर्ना बड़ी जनहानि हो सकती थी। कोहरे के कारण रेस्क्यू में भी देरी हुई। सुबह पांच बचे तक घायलों को बस निकालकर अस्पताल भेजने का क्रम चलता रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में महिलाएं बच्चे भी शामिल हैं। अस्पताल से सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल गंभीर रूप से घायलों को बीएमसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर रेस्क्यू कर बाहर निकाले गए घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस कम पड़ गई, जिसके बाद घायलों को पुलिस की गाडिय़ों से भी अस्पताल पहुंचाया गया।