पुंछ के सौजियां में बस खाईं में गिरने से 12 लोगों की मौत

पुंछ। भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास मंडी तहसील इलाके के सौजियां गांव में बुधवार सुबह एक बस खाईं में गिर गई। इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 27 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से जम्मू मेडिकल कॉलेज और 4 घायलों को सड़क के रास्ते कश्मीर भेजा गया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।पुलिस के अनुसार मरने वाले 11 लोगों की पहचान महरूफ अहमद (14), बशीर अहमद (40), रोजसिया अख्तर (18), जरीना बेगम (40), मोहम्मद हसन (65), नाजिमा अख्तर (20), इमरान अहमद (5), अब्दुल करीम (70) और अब्दुल कयूम (40) के रूप में हुई है। इसके अलावा सैयदा अख्तर (30) और अब्दुल करीम की उपजिला अस्पताल मंडी में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है जिसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

घायलों की पहचान गुलाम मुस्तफा (10) पुत्र अल्ताफ अहमद निवासी गगरियां, समीर अहमद (8) पुत्र जहांगीर अहमद निवासी गगरियां, इरम कौसर (6) पुत्री जहांगीर अहमद निवासी गगरिया,ं मोहम्मद आज़ाद (50) पुत्र मोहम्मद दीन निवासी गगरियां, हनीफा बेगम (65) पत्नी मनिर हुसैन निवासी गगरियां, लियाकत अली (35) पुत्र शाह मोहम्मद निवाी तत्ता पानी राजौरी, नाजिया अख्तर (17) पुत्री अब्दुल राशिद निवासी गगरियां, मोहम्मद अकबर (38) पुत्र कबीर जू निवासी गगरियां, मोहम्मद इकबाल (50) पुत्र मोहम्मद दीन निवासी गगरियां, तारिक अहमद (21) पुत्र फारूक अहमद निवासी गगरियां के रूप में हुई है।इसके अलावा जमील अख्तर (22) पुत्री इमरान अहमद निवासी गगरियां, सोनिया (15) पुत्री अब्दुल गनी निवासी गगरियां, अब्दुल अहद (70) पुत्र अब्दुल सतार निवासी गगरियां, मुख्तियार अहमद (25) पुत्र अब्दुल रसूल निवासी गगरियां, मोहम्मद इस्माइल (40) पुत्र अकबर दीन निवासी सराल शाहपुर, अब्दुल मजीद (65) पुत्र अहमद डार निवासी उरीपुरा गगरियां, नाजिया अख्तर (19) पुत्री एमडी रफीक निवासी उरीपुरा गगरियां, मोहम्मद आलम (26) पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी सालूत्री, नाजिमा पुत्री अब्दुल हामिद निवासी गगरियां भी इस हादसे में घायल हुए हैं।

घायलों में जसविंदर सिंह (40) पुत्र चेन सिंह निवासी बिश्नाह जम्मू, सनाउल्लाह (65) पुत्र मोहम्मद दार निवासी गगरियां, गुलाम मोहम्मद (14) पुत्र अली मोहम्मद निवासी गगरियां, आदिल अहमद (17) पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी गगरियां, कामरान अहमद (16) पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी गगरियां, फरहान अहमद (10) पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी गगरियां, मुमताज अहमद (12) पुत्र मशूक अहमद निवासी गगरियां, सलीमा अख्तर (22) पत्नी सदाम हुसैन निवासी गगरियां भी हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार बस में 29 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी जबकि चालक ने बस में 39 लोग बैठा रखे थे, जिस कारण यह दुर्घटना हुई और इतने अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह गली मैदान से पुंछ के लिए जा रही बस (जेके12-1411) सीमावर्ती क्षेत्र सौजियां के पास पहुंचने पर अचानक चालक के काबू से बाहर हो गई और सड़क से फिसलकर पास की गहरी खाईं में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद ही सेना, पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य चलाया गया।

इस हादसे में 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे में घायल हुए 27 लोगों में से 5 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि 4 घायलों को सड़क के रास्ते कश्मीर भेजा गया है। अन्य का उपचार जिला अस्पताल पुंछ में जारी है।

अस्पताल के सीएमओ डॉ. शमीम उल निशा ने बताया कि अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है। अभी तक दो घायलों की मौत हो गई है। 10 लोगों की मंडी में मौत हुई है। कुल 12 लोग इस हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजा सुखदेव सिंह अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों को उचित सहायता दिए जाने के निर्देश दिए। उपराज्यपाल ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।उन्होंने कहा कि पुंछ के सौजियां में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से मैं दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पुलिस और सिविल अधिकारियों को घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। मृतकों के परिजनों को मदद के लिए पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।