सुरजेवाला का गृह मंत्री पर तंज, शाह को संविधान की जानकारी कम, कांग्रेस द्वारा लाया बिल अभी लाइव

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पहले राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल लेकर आई, जो राज्यसभा में पास हो गया, लोकसभा में संख्या बल न होने से पास नहीं हुआ

भोपाल – कांग्रेस मप्र प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के पास संविधान की जानकारी की कमी है। कांग्रेस द्वारा पूर्व में लाया गया महिला आरक्षण बिल लैप्स नहीं हुआ है। पीसीसी में मीडिया से चर्चा में सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पहले राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल लेकर आई थी, जो राज्यसभा में पास हो गया था। लोकसभा में संख्या बल न होने से पास नहीं हुआ था।
उन्होंने गृह मंत्री के इस वक्तव्य पर कि बिल लैप्स हो चुका है, कहा कि बिल लैप्स नहीं होते, ये अभी भी लाइव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सैद्धांतिक रूप से महिला आरक्षण बिल की पक्षधर है। बीजेपी द्वारा बिल 2026 से लागू करने पर सुरजेवाला ने कहा कि ये वैसा ही है, जैसे खिचड़ी चूल्हे पर चढ़ा दो और कहो कि 5 साल तक खाने के लिए इंतजार करो। डीलिमिटेशन के बाद आरक्षण देने का मतलब नहीं। देना है तो सीधा दे दें।
उन्होंने कहा कि वो ओबीसी महिलाओं की आरक्षण की मांग का पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर समर्थन कर रहे हैं, न कि बड़ी बहन (उमा भारती) के बयान का। शहडोल में एक आदिवासी व्यक्ति को बीजेपी नेता द्वारा जूतों से पीटने और अन्य मामलों को लेकर कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उनके 18 साल के कार्यकाल में आदिवासी बर्बरता के शिकार रहे हैं। हमारी पार्टी आदिवासियों के लिए आदिवासी कल्याण चार्टर लाएगी।