मध्यप्रदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बदहाल किसानों का प्रदेश बना दिया – कमलनाथ

किसान खाद, बीज से लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त करने तक के लिए परेशान – कमलनाथ

भोपाल – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बदहाल किसानों का प्रदेश बना दिया है। मध्यप्रदेश के किसान की आमदनी देश के सभी बड़े प्रदेशों में बहुत नीचे पहुंच चुकी है। लाखों किसान डिफाल्टर हो चुके हैं। कांग्रेस सरकार ने किसानों का जो कर्ज माफ किया था उसे भी शिवराज सरकार ने रोक दिया है।

कमलनाथ ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि किसान खाद, बीज से लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त करने तक के लिए परेशान होता रहता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय का अंत करने के लिए कल मैं मंदसौर के पिपलिया मंडी में किसान सम्मेलन को संबोधित करूंगा। 6 जून 2016 को पिपलिया मंडी में ही किसान विरोधी शिवराज सरकार ने 6 किसानों को मौत के घाट उतार दिया था।
कमलनाथ ने कहा कि हम किसानों की बलिदान की इसी पवित्र भूमि पर मध्यप्रदेश के किसानों को खुशहाल बनाने का संकल्प लेंगे और मध्यप्रदेश के किसानों की दशा बदलने की ओर आगे बढ़ेंगे।