बाबा महाकाल को ज्ञापन सौंपा कांग्रेसियों ने

महाकाल से प्रार्थना कि भ्रष्टाचार करने वालों को सदबुद्धि दीजिए

उज्जैन – चार दिन पहले उज्जैन के महाकाल लोक में तेज हवाएं चलने से सप्तऋषियों की प्रतिमाएं टूटने के बाद मध्यप्रदेश में विपक्षी दल हमलावर है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर गुरुवार को भ्रष्टाचार की शिकायत नंदी बाबा और भगवान महाकाल से करने के लिए भोपाल से कांग्रेस प्रवक्ताओं का दल उज्जैन रवाना हुआ। यहां उन्होंने बाबा महाकाल को ज्ञापन सौंपा। महाकाल से प्रार्थना कि भ्रष्टाचार करने वालों को सदबुद्धि दीजिए।

महाकाल को दिया ज्ञापन

कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने बताया पिछले 18 साल से ‘मामा’ के झूठ का पर्दाफाश हुआ है। ये लोग भगवान को धोखा देते हैं, तो इंसान को क्या छोड़ेंगे? इन्होंने महाकाल को भी नहीं छोड़ा। सप्तऋषि की मूर्तियां हवा में 40 किलोमीटर की रफ्तार में ही हवा में गिर गईं। हम कांग्रेस प्रवक्ता गण एकत्रित होकर नंदी जी के कान में जाकर प्रार्थना करेंगे कि जो अहंकारी सरकार है, उनका घमंड चूर करें। कहीं ना कहीं और जो जनता त्रस्त है, उसके लिए आवेदन महाकाल के चरणों में दिया। कांग्रेस के सात सदस्यीय जांच दल ने मूर्ति लगाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।