‘‘मिले कदम- जुड़े वतन’’ राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा को कमलनाथ ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के महामंत्री,पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पवन कुमार पटेल के नेतृत्व मंे गुरूवार, 19 जनवरी से प्रदेश भर में निकाली जा रही 1464 किलोमीटर की पदयात्रा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी अपने निवास से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया.

श्री पटेल ने ‘‘मिले कदम, जुड़े वतन’’ राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह संदेश यात्रा अभा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ों यात्रा की तर्ज पर संविधान की रक्षा, देश में बढ़ रही भुखमरी, महंगाई, बेरोजगारी, किसान मजदूरों व आम जनता पर हो रहे अत्याचार व समाज में व्याप्त डर के खिलाफ सभी को जोड़ने का एक प्रयास है।

श्री पटेल ने बताया कि इस यात्रा का शुभारंभ 19 जनवरी को कमलनाथ जी द्वारा उनके निवास से हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा। यह 6200 किलोमीटर की संपूर्ण यात्रा रहेगी जो पूरे प्रदेश में निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त यात्रा में पदयात्रा, यात्रा, नुक्कड़ सभा, जनसंपर्क, गांधी चौपाल, हाथ से हाथ जोड़ों अभियान, सभा, ओबीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक समाज के प्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक, मंडलम-सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ बैठक, अस्पताल एवं छात्रावास में मुलाकात एवं वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे।

श्री पटेल ने कहा कि 1464 किलोमीटर की उक्त संदेश यात्रा 19 जनवरी को भोपाल से शुरूआत होगी, जो रायसेन, नरसिंहपुर और दमोह आदि जिलों के ब्लाकों और ग्रामीण क्षेत्रांे से गुजरती हुई संपूर्ण मध्य प्रदेश में जाएगी । श्री पटेल ने संविधान की रक्षा, देश में बढ़ रही भुखमरी, महंगाई, बेरोजगारी, किसान मजदूरों व आम जनता पर हो रहे अत्याचार व समाज में व्याप्त डर के खिलाफ निकाली जा रही इस संदेश यात्रा में कांग्रेसजनों एवं आमनागरिकों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।