कांग्रस नेता का दो टूक जवाब, कांतिलाल भूरिया भाजपा की छाती पर डटा रहेगा

झाबुआ। केन्द्रीय मंत्री एवं विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया द्वारा अपनी भविष्य की योजना को स्पष्ट करते हुए दो टूक शब्दों में कहा गया है कि वे राजनीति नहीं छोड़ने वाले हैं और आगामी चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सामने चुनौती बनकर मैदान में उतरेंगे। जिला स्थान पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के इस वयोवृद्ध और ख्यात आदिवासी नेता ने कहा कि वे राजनीति नहीं छोड़ने वाले है, और सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे। बकौल झाबुआ विधायक, यह कांतिलाल भूरिया भाजपा की छाती पर डटा रहेगा।

झाबुआ विधायक का यह दो टूक बयान उस वक्त आया, जब भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया द्वारा कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा उपचुनाव के दौरान जिले के ग्राम बोरी में आयोजित सभा के दौरान की गई यह घोषणा थी कि यह चुनाव कांतिलाल भूरिया का आखिरी चुनाव है। भानु भूरिया का इशारा कांतिलाल भूरिया द्वारा राजनीति छोड़े जाने को लेकर था। भानु भूरिया के इसी निहितार्थ का उत्तर देते हुए कांग्रेस के इस वयोवृद्ध नेता ने दहाड़ लगाते हुए उक्त बात कही। कांतिलाल भूरिया ने कहा कि इन भाजपाइयों को सपने देखने दो। मैं राजनीति नहीं छोड़ने वाला हूं, और मैं इनकी छाती पर डटा रहूंगा।