उमा भारती ने कहा, सिंधिया को मुख्यमंत्री नहीं बनना, शिवराज की सरकार बनाकर एहसान किया

0

उमा भारती ने कहा, लॉकडाउन के दौरान गरीब मज़दूर ट्रेन के नीचे कुचले गए, अमीरों के कुत्ते विमानों में भेजे गए।

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनवाकर बीजेपी पर एहसान किया है। उमा भारती ने दावा किया है कि सिंधिया खुद  मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘एक बात तो तय है कि ज्योतिरादित्य सीएम बनना नहीं चाहते। वह तो शिवराज के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं।

दरअसल, रविवार को उमा भारती शिवपुरी के करेरा विधानसभा क्षेत्र में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘कोरोना से ठीक होकर जब वो मेरे पास आए तो मैने उन्हें कुछ दिन और आराम करने को कहा। सिंधिया ने कहा कि मुझे बहुत काम करना है। यह मेहनत तो वो शिवराज को मुख्यमंत्री बनाए रखने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने खुद के लिए कभी यह शर्त नहीं रखी।’

गरीब ट्रेन के नीचे कुचले गए, अमीरों के कुत्ते विमानों में भेजे गए: उमा भारती

उमा भारती इस दौरान लॉकडाउन के दौरान हुई बदइंतज़ामी की हकीकत भी बता डाली। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में गरीब लोग पैदल चलने को मजबूर हुए। सड़कों पर डिलीवरी हुई। लोग रेलवे पटरियों पर सोने को मजबूर हुए और ट्रेनों ने उन्हें कुचल डाला। सैकड़ों लोगों की जानें गईं। लेकिन अमीर लोगों के कुत्ते भी हवाई जहाज से भेजे गए।’ उमा भारती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर सरकार तो आपकी पार्टी की ही थी फिर यह सब क्यों हुआ?

कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन खुद स्वीकारा

उमा भारती ने मंच से इस बात को भी स्वीकार किया कि रैली में कोरोना दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। बीजेपी नेता ने कहा, ‘पीएम मोदी ने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी है। आप लोगों ने तो यहां कोरोना की धज्जियां उड़ा रखी हैं। यहां न तो चार फीट की दूरी दिख रही है और न ही मास्क जरूरी दिख रहा है।’

Leave a Reply