बसपा ने जारी की अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची

0

बहुजन समाज पार्टी ने हाटपिपलिया से राजेश नागर को अपना उम्‍मीदवार बनाया है।

भोपाल। बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा ने मध्‍य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में 9 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम घोषित किए गए हैं।

पार्टी अब तक 27 सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। इससे पहले पार्टी पहली सूची में आठ और दूसरी सूची में 10 उम्‍मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

आज जारी सूची में राजेंद्र सिंह कंषाना को दिमनी और राहुल डंडोतिया को सुमावली से टिकट दिया गया है जबकि अशोक नगर से स्‍ट्रोम बिलिम भंडारी और मुंगावली से वीरेंद्र शर्मा को टिकट मिला है। राजेश नागर को हाट पिपलिया से और ओम प्रकाश मालवीय को बदनावर से टिकट दिया गया हैै। सुरखी से गोपाल प्रसाद अहिरववार और नेपानगर से भलसिंह पटेल को टिकट मिला है। सुशील सिंह परस्‍ते को अनूपपुर से टिकट दिया गया है।

Leave a Reply