15 अक्टूबर से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, 50% सिटिंग कैपेसिटी की इजाजत होगी, एक सीट छोड़कर बुकिंग होगी

दिल्ली। कोरोना के बीच 7 महीने बाद खुल रहे मल्टीप्लेक्स के लिए सरकार ने मंगलवार को स्डैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (SOP) जारी कर दी। 15 अक्टूबर से 50% कैपेसिटी के साथ मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत होगी। लेकिन, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखनी होगी।
दो लोगों के बीच की सीट खाली रखनी होगी। हॉल के अंदर पैकेज्ड फूड की ही परमिशन होगी। शो से पहले या इंटरवल से पहले और बाद में कोरोना अवेयरनेस के लिए 1 मिनट की फिल्म दिखाना जरूरी होगा।