राहुल गाँधी आज होंगे पटियाला में, ‘खेती बचाओ यात्रा’ का यह दूसरा दिन

- कृषि कानूनों के खिलाफ मोगा में रविवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रे के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर हम सत्ता में वापस आए तो तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर देंगे.
- राहुल ने कहा कि मामला पैसों का है और आपकी जमीन का है.
चंडीगढ़. मोदी सरकार ने संसद की दोनों सदन में भले ही कृषि कानून को पास करा लिया हो लेकिन इस बिल के विरोध में कांग्रेस अब मोर्चा खोल चुकी है. कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने पंजाब में खेती बचाओ यात्रा शुरू की है. इस यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी. जबकि आज यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ट्रैक्टर रैली के साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
राहुल गाँधी की ‘खेती बचाओ यात्रा’ की शुरुआत संगरूर से होगी. संगरूर के बरनाला चौक पर उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे राहुल गांधी भवानीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद भवानीगढ़ से एक बार फिर ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. इसके बाद राहुल गांधी फतेहगढ़ छाना और बहमान में किसानों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 4 बजे वह पटियाला के समाना अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पंजाब के तीन दिवसीय दौरे के बाद राहुल गांधी अपना अगला कदम हरियाणा की तरफ बढ़ाएंगे. कांग्रेस हरियाणा में भी बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है हालांकि राहुल गांधी के हरियाणा दौरे से पहले ही गृह मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. किसी को भी हरियाणा का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा. खबर है कि राहुल गांधी 6 अक्टूबर को पेहवा की तरफ से होते हुए किसानों के साथ देवीगढ़ से हरियाणा में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे. राहुल गांधी पेहवा से पीपली-निलोखेड़ी-कैथल और कुरुक्षेत्र होते हुए करनाल मंडी में अपनी यात्रा समाप्त करेंगे.
सत्ता में आए तो तीनों कानून को रद्द कर देंगे : राहुल
कृषि कानूनों के खिलाफ मोगा में रविवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर हम सत्ता में वापस आए तो तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर देंगे. राहुल ने कहा कि मामला पैसों का है और आपकी जमीन का है. पहला मामला मैंने भट्टा पारसौल में देखा. उन्होंने कहा कि हमने जमीन के लिए कानून बनाया लेकिन बीजेपी ने आते ही उसे रद्द कर दिया.